Rajasthan: 'वाह क्या नजारा है...' धवल धारा देख दंग रह गए लोग, जब माही बांध के खोले गए 16 गेट तो ऐसा रहा सीन

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में खतरे की संभावनाओं को देखते हुएबड़ा कदम उठाया गया। माही बांध के 16 गेट खोले गए। इससे उफनती धवल धारा देखने की जिले वासियों की प्रतीक्षा गुरुवार को पूरी हो गई। वहीं, सुरवानिया बांध के छह और कागदी बांध के पांच गेटखोले गए हैं। बीते 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक वर्षा दानपुर में 65 मिमी रिकॉर्ड की गई। यह खूबसूरत नजारा देखकर लोगों की आंखें कुछ पल के लिए धवल धारा पर ही टिकी रह गईं। अपने-अपने मोबाइल कैमरे पर लोग इस मनमोहित करने वाले दृश्य को कैद किया। वीडियो में आप भी देख सकते हैं इस दौरान कैसा नजारा रहा.. जिले में बुधवार मध्यरात्रि के बाद वर्षा का दौर शुरू हुआ, जो तड़के तक बना रहा। इसके बाद गुरुवार सुबह भी तेज बारिश हुई। हालांकि, दोपहर बाद वर्षा का दौर थम गया। इधर, मध्य प्रदेश के झाबुआ स्थित बांध के गेट खोलने के बाद बांसवाड़ा के माही बांध में दोपहर बाद पानी की आवक बढ़नी शुरू हुई। इसे देखते हुए दोपहर दो बजे माही बांध के 16 गेट खोल दिए गए। इसमें छह गेट 4 मीटर, छह गेट साढ़े तीन मीटर और चार गेट 2 मीटर तक खोले गए। बांध में 2,82,816 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है और इस पानी की निकासी गेटों से की जा रही है। हालांकि शाम पाँच बजे आवक कम होने पर सभी गेट 2 मीटर तक ही खुले रखे गए। उधर, दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के भी छह गेट खोल दिए गए हैं। जिला मुख्यालय पर कागदी पिकअप वियर के भी सभी पाँच गेट खुले हुए हैं। बेणेश्वर धाम बना टापू माही बांध के गेट खोले जाने से बेणेश्वर धाम टापू बन गया है। धाम के बांसवाड़ा, साबला और वालाई गांव जाने वाले पुलों पर पानी आने से आवागमन बाधित हो गया है। धाम पर पुजारी सहित करीब 25 लोग मौजूद हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं, बांध के गेट खोलने के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग पर लसाड़ा पुल पर रात तक पानी आने की संभावना है। लगातार गेट खुले रहने से यह मार्ग बंद होने की आशंका बनी हुई है। कार पुलिया से पानी में बही जिले की सज्जनगढ़ तहसील के राठधनराज गांव में महादेव मंदिर की ओर जाने वाली पुलिया से एक कार बह गई। पुलिया पर अधिक पानी होने के बावजूद कार चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन बीच में ही कार पानी के बहाव में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर चालक और कार को बाहर निकाल लिया। ये भी पढ़ें-Ajmer News: आनासागर झील में नालों का गंदा पानी गिराने पर सख्ती, NGT ने निगम पर लगाया 38 करोड़ का बड़ा जुर्माना इतनी हुई बारिश गुरुवार सुबह आठ बजे तक बांसवाड़ा में 14, केसरपुरा में 27, दानपुर में 65, घाटोल में 10, भूंगड़ा में 5, जगपुरा में 41, गढ़ी में 6, लोहारिया में 28, अरथूना में 26 मिमी बारिश हुई। बागीदौरा में 29, शेरगढ़ में 12, सल्लोपाट में 8, सज्जनगढ़ और कुशलगढ़ में 7-7 मिमी बारिश दर्ज की गई। माही बांध के गेट खुलने के बाद बहती धवल धारा। - फोटो : credit ये भी पढ़ें-Rajasthan Assembly: फसल मुआवजे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, नारेबाजी के बीच 15 मिनट में 3 बिल पास

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: 'वाह क्या नजारा है...' धवल धारा देख दंग रह गए लोग, जब माही बांध के खोले गए 16 गेट तो ऐसा रहा सीन #CityStates #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #SubahSamachar