Roorkee News: पशुशाला की दीवार तोड़कर चोरी किया बैल
पशुशाला की दीवार तोड़कर चोरी किया बैलझबरेड़ा। अज्ञात बदमाशों ने फाजलपुर गांव निवासी किसान नीरज त्यागी की बैल चोरी कर ली। पीड़ित किसान ने चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर निवासी नीरज के घर के प्रांगण में बनी पशुशाला में बैल खूंटे से बंधा हुआ था। मंगलवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने पशुशाला की दीवार तोड़कर बैल चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह बैल की खोजबीन करने पर भी बैल न मिलने पर नीरज ने पुलिस को तहरीर दी। नीरज त्यागी ने बताया है कि कुछ दिन पहले भी उसके मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया है कि सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:59 IST
Roorkee News: पशुशाला की दीवार तोड़कर चोरी किया बैल #ABullWasStolenAfterBreakingThroughTheCattleShedWall #SubahSamachar
