Korba: बाइक सवार परिवार को बस ने मारी टक्कर, पिता और बेटे की हालत गंभीर, मां-बेटी की भी आई चोटें
राजस्थान से मजदूरी कर वापस घर जाने को निकला बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। बस की टक्कर से मजदूर और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के पसान में रहने वाले करतार नायक परिवार सहित राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था और वह ट्रेन से पेंड्रारोड़ स्टेशन पहुंचा। अपने परिचित के व्यक्ति के साथ कोरबा के पसान जाने को बाइक में सवार होकर निकला था। अमरपुर बसंतपुर मुख्यमार्ग पर बस की टक्कर से बाइक सवार करतार नायक और उसका 10 साल बेटा देवराज गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि पत्नी और बेटी को मामूली चोट आई है। आसपास के लोग सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा लेकर पहुंचे। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्र को आई गंभीर चोट को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दोनों की हालत काफी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:05 IST
Korba: बाइक सवार परिवार को बस ने मारी टक्कर, पिता और बेटे की हालत गंभीर, मां-बेटी की भी आई चोटें #CityStates #Korba #KorbaLatestNews #KorbaNewsToday #KorbaHindiNews #SubahSamachar