Bareilly News: व्यापारी से ऑनलाइन 80 हजार की ठगी

फतेहगंज पूर्वी। व्यापारी से ऑनलाइन 80 हजार की ठगी के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लेखपाल कॉलोनी निवासी वीरेश पाठक की स्टेशन रोड पर फर्टिलाइजर की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर एक साल से पेटीएम के बॉक्स लगे हुए हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं होता है सिर्फ महीने में चार्ज कट जाता था तो उनको बंद कराने के लिए एक पड़ोस के लड़के से उन्होंने तरीका पूछा तो उसने गूगल पर सर्च कर एक कस्टमर केयर का नंबर ले लिया। उस पर वीरेश पाठक ने फोन किया। बात करने के बाद उधर से कई बार में ओटीपी मांगा गया, तब उस लड़के ने ओटीपी बता दिया। इस दौरान वीरेश ने लड़के से ओटीपी शेयर करने से मना किया, तब तक उनके अकाउंट से 80 हजार रुपये कटने का मेसेज मोबाइल फोन पर आया। उन्होंने तुरंत बैक जाकर सूचना दी, जिसके बाद थाना पहुंचकर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि साइबर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: व्यापारी से ऑनलाइन 80 हजार की ठगी #ABusinessmanWasCheatedOnlineForRs80 #000 #SubahSamachar