Betul News: व्यापारी पर हमला, पहले तोड़े कार के शीशे, फिर पाइप से पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; चार फरार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यापारी पर खुलेआम हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी की कार के कांच तोड़े और उस पर लोहे के पाइप से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़कर शनिवार को उसका जुलूस निकाला, जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गंज थाना क्षेत्र में यह घटना 2 दिसंबर की रात हुई, जब व्यापारी राहुल हिरानी पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में लोहे के पाइप से सिर पर चोट पहुंचाई गई, जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। 33 वर्षीय राहुल हिरानी, निवासी हाउसिंग बोर्ड गंज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बयान के अनुसार, आरोपी शुभम उर्फ लाला साहू अपने 2-3 साथियों के साथ आया और विवाद के दौरान राहुल पर प्राणघातक हमला किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि मुख्य आरोपी शुभम उर्फ लाला साहू (उम्र 18 वर्ष), निवासी ग्रीन सिटी, बैतूल, घटना के बाद भोपाल की ओर भागने की फिराक में सोनाघाटी हाईवे बायपास के पास मिला। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें-हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या,सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद,22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों अजय डहेरिया, राजेश पंवार और गोलू उइके के साथ मिलकर हमला करने की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें भेजी गई हैं। बैतूल एसडीओपी सुनील लाटा का कहना है की 2 दिसंबर को गंज थाना क्षेत्र में हुए विवाद में राहुल हिरानी पर हमला किया गया था। आरोपियों ने पहले कार का शीशा तोड़ा, फिर राहुल पर पाइप से वार किया। मुख्य आरोपी शुभम उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बाकी आरोपियों की खोज जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 21:58 IST
Betul News: व्यापारी पर हमला, पहले तोड़े कार के शीशे, फिर पाइप से पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; चार फरार #CityStates #Crime #Betul #MadhyaPradesh #BetulAttack #BusinessmanAttacked #RahulHirani #ShubhamAliasLalaSahu #GanjPoliceStationArea #CctvFootage #BetulPolice #SubahSamachar
