Meerut News: कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी
रोहटा (मेरठ)। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर मीरपुर गांव के पास सोमवार को एक तेज गति में आ रही कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार बड़ौत के चौधरान पट्टी निवासी देशपाल बाइक से मेरठ जा रहा था। वह मीरपुर रजबहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से देशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:48 IST
Meerut News: कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी #ACarHitAYoungManRidingABike #SubahSamachar
