Kangra News: एक व्यक्ति पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज
थुरल (कांगड़ा)। पुलिस चौकी थुरल में रविवार शाम को मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार स्थानीय पंचायत के गांव हेव निवासी सुरेश गुलेरिया ने शिकायत दी है कि वे पत्नी शकुंतला देवी के साथ रविवार दोपहर अपने घर के आंगन में बैठे थे। तभी अचानक उसका पड़ोसी शुभम गुलेरिया आया और उससे बहस करने लगा। इसके साथ ही उसकी पत्नी के साथ बांस के डंडे से मारपीट करने लगा। इससे उसकी पत्नी घायल हो गई है। घटना की सूचना पुलिस चौकी थुरल में कर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शकुंतला देवी का थुरल अस्पताल में मेडिकल करवाया है। सोमवार को उनका एक्स-रे करवाया जाएगा। पुलिस थाना भवारना के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि सुरेश गुलेरिया निवासी हेव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पड़ोसी शुभम गुलेरिया के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। उन्होंने बताया कि सुरेश गुलेरिया की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 18:46 IST
Kangra News: एक व्यक्ति पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredAgainstAManForAssault #SubahSamachar