Amroha News: हत्या की कोशिश और लूटपाट में दरोगा समेत चार पर मुकदमा दर्ज

कैलसा (अमरोहा)। पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने किसान के साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। साथ ही जेब में रखे तीन हजार रुपये लूट लिए। मामले में न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात दरोगा समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।देहात थानाक्षेत्र के जलालपुर घना गांव में रहने वाले कंचन कुमार में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक देहरा गांव का रहने वाला बिट्टू, गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विपिन सिंह, मुरादाबाद जनपद के छजलैट थानाक्षेत्र के दयानतपुर गांव का रहने वाला अजय और बछरायूं गांव का रहने वाला अंकित रंजिश रखते हैं। 20 जून 2024 की रात नौ बजे कंचन सिंह अमरोहा से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी कैलसा बॉर्डर पर बिजली घर के सामने पहुंचे तभी यहां पहले से मौजूद बिट्टू, दरोगा विपिन सिंह, अजय और अंकित ने उन्हें रोक लिया। अधिकारियों से शिकायत करने का हवाला देते हुए मारपीट की। जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। आरोप है कि चारों ने जेब में रखे तीन हजार रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर भाग गए। इस मामले में पीड़ित कंचन कुमार ने थाना पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने न्यायालय की शरण ली। सीओ अवधभान भदोरिया बताया कि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बिट्टू, विपिन सिंह, अजय और अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: हत्या की कोशिश और लूटपाट में दरोगा समेत चार पर मुकदमा दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredAgainstFourPeopleIncludingAPoliceInspectorForAttemptedMurderAndRobbery. #SubahSamachar