Hamirpur (Himachal) News: परिवार को दिया दो लाख रुपये का चेक

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी क्लेम की राशिजाहू (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सुलगवान में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये की राशि पीड़ित परिवार को क्लेम के रूप में दी गई। बैंक प्रबंधक अशोक भारद्वाज ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र रूपलाल गांव मन्वीं का 28 अगस्त को हृदय आघात से देहांत हुआ था। बैंक ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर मृतक की पत्नी मंजू कुमारी को बैंक शाखा सुलगवान में बुलाकर दो लाख रुपये की राशि क्लेम के रूप में दी है। लोगों को बीमा योजनाओं के बारे में जागरूकता किया जाता है। इस अवसर पर बैंक सहायक प्रबंधक इंदूबाला और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: परिवार को दिया दो लाख रुपये का चेक #AChequeOfRs2LakhWasGivenToTheFamily #SubahSamachar