Firozabad News: घर के सामने खड़े बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल

टूंडला। घर के बाहर खड़े बच्चे को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर ने मार दी। हादसे में बाइक की टक्कर से बच्चे की पैर टूट गया। बच्चे के पिता ने बाइक सवार के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी रवि कुमार का आठ वर्षीय पुत्र कार्तिक 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे घर के बाहर खड़ा था। तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने बालक के टक्कर मार दी। हादसे में बालक का पैर टूट गया। बालक के पिता ने बताया कि लाल कलर की बाइक सवार ने उसके बालक में टक्कर मारी। पीड़ित ने बाइक सवार युवक के विरुद्ध तहरीर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: घर के सामने खड़े बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल #AChildStandingInFrontOfTheHouseWasHitByABikeRider #InjuringHim. #SubahSamachar