Bareilly News: पटाखा फोड़ने का विरोध किया तो वकील के घर में फेंका सुतली बम
दिव्यांग वकील की पत्नी ने सुभाषनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्टबरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दिव्यांग अधिवक्ता ने घर के दरवाजे पर पटाखे फोड़ने से मना किया तो पड़ोसी ने उनके घर में सुतली बम फेंक दिया। इससे घर में रखे कपड़े भी जल गए। वकील की पत्नी ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।विश्वनाथपुरम निवासी सीमा यादव ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि दीपावली की रात मोहल्ले का अभिषेक चौहान दरवाजे पर बम फोड़ रहा था। उन्होंने मना किया तो अभिषेक की मां ने घर में बम फेंकने के लिए कहा। अभिषेक ने अपनी मां नीलम के कहने पर घर में जलता हुआ सुतली बम फेंक दिया। बम से घर में रखे सूट व कपड़े जल गए। सीमा यादव ने बताया कि उनके दिव्यांग पति अधिवक्ता सत्यवीर सिंह ने विरोध किया तो अभिषेक ने उनकी पिटाई कर दी। उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:03 IST
Bareilly News: पटाखा फोड़ने का विरोध किया तो वकील के घर में फेंका सुतली बम #ACountry-madeBombWasThrownAtALawyer'sHouseAfterHeProtestedAgainstBurstingFirecrackers. #SubahSamachar
