Rohtak News: संतान की चाह में मासूम के अपहरण का पाप कर बैठा दंपती
माई सिटी रिपोर्टररोहतक। मॉडल टाउन के डबल पार्क से तीन दिन पहले अगवा की गई छह माह की मासूम बच्ची गौरी को पुलिस ने चरखी-दादरी से सचिन और उसकी पत्नी प्रज्ञा के पास से बरामद कर लिया है। दंपती ने संतान की चाह में गौरी को अगवा किया था। बुधवार को सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी दंपती को अदालत में पेश करेगी। गांव पीपड़ा, जिला गोंडा (यूपी) निवासी गीता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर छह माह की बेटी गौरी के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उसके तीन बच्चे हैं। इनमें दो लड़की व एक लड़का है। पति और बच्चों के साथ वह बजरंग भवन के पास बिस्किट बेचती है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन एक युवक उसके पास आया और छह माह की बेटी गौरी को गोद देने के लिए कहा। उसने इन्कार कर दिया। 17 जनवरी की रात 10:20 बजे वह अपने बच्चों को लेकर घर जा रही थी। तभी बाइक सवार एक महिला और युवक आए और मदद की बात कहकर बच्ची और सामान ले लिया। थोड़ा आगे चलने के बाद दोनों सामान फेंककर बच्ची को अगवा कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से मंगलवार को अपहृत गौरी को चरखी दादरी से सचिन और उसकी पत्नी प्रज्ञा के पास से बरामद कर लिया।तीन माह पहले हुआ गर्भपात तो मां बनने की लालसा में किया पापसिविल लाइन थाना प्रभारी एसआई अंकिता ने बताया कि सचिन डिलीवरी ब्वाॅय का काम करता है। प्रज्ञा गृहिणी है। चरखी दादरी से आकर दोनों रोहतक में हैफेड चौक पर किराये पर रहते हैं। डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी। तीन माह पहले प्रज्ञा का गर्भपात हो गया था। 14 जनवरी को बजरंग भवन के पास उन्होंने गीता को बेटी गौरी व तीन बच्चों के साथ बिस्किट बेचते देखा। प्रज्ञा को गौरी पसंद आ गई। सचिन ने गीता के पास जाकर पूछा-क्या गौरी को गोद दोगे गीता के मना करने पर दोनों वापस चले गए, फिर उसे अगवा करने का पाप कर लिया। .पुलिस गणतंत्र दिवस पर व्यस्त, गरीब गीता की कौन सुनेगा पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि उन्हें लगा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यस्त है। ऐसे में यूपी की रहने वाली गरीब महिला गीता की कौन सुनवाई करेगा यही सोचकर दोनों ने गौरी को अगवा करने की साजिश रची। उन्होंने दो दिन नजर रखी। पता चला कि काम खत्म होने के बाद वह पैदल ही बच्चों को लेकर घर जाती है। इसके बाद माॅडल टाउन में सुनसान सड़क से बच्ची को अगवा किया।.साइबर सेल ने निकाला सुराग, सीसीटीवी में खाना खाते दिखे दोनोंवारदात की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सबसे पहले पार्क के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। इससे पता चला कि आरोपी डी पार्क की तरफ गए हैं। यहां फुटेज खंगाली तो दोनों एक रेहड़ी पर खाना खाते दिखे। वहां से फुटेज निकालकर साइबर सेल की मदद से सुराग निकाला गया। इसके बाद पता चला कि आरोपी चरखी दादरी के रहने वाले हैं। मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया। ----------दुकान से खरीदकर पिलाया तीन दिन दूधगौरी को अगवा करने के बाद आरोपियों ने दुकान से खरीदकर बोतल से दूध पिलाया। रात को बच्ची रोती तो प्रज्ञा के साथ-साथ सचिन भी उसे संभालता। हालांकि, दोनों को पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी का डर लग रहा था। इसलिए वे हैफेड चौक से अपने घर चरखी दादरी चले गए थे। रोहतक से बच्ची के अपहरण करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। स्रोत : पुलिस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Rohtak News: संतान की चाह में मासूम के अपहरण का पाप कर बैठा दंपती #ACouple #YearningForAChild #CommittedTheSinOfKidnappingAnInnocentChild. #SubahSamachar
