Bareilly News: 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया

क्योलड़िया। 25 हजार का इनामी बदमाश काफी मशक्कत के बाद शनिवार की शाम को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक वेद सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम वह उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप, नवीन कुमार आदि के साथ गश्त पर थे। इसी बीच भोजीपुरा के भूड़ा निवासी गो तस्करी का आरोपी जीशान अपने गांव आया हुआ था। उसके बाद वह गोकशी के फिराक में था। पुलिस ने उसे असुआ गांव से पहले भौआ बाजार पेट्रोल पंप के पास से एक तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर भोजीपुरा, क्योलड़िया, बारादरी में करीब छह से अधिक मामले दर्ज हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया #ACriminalCarryingARewardOfRs25 #000WasCaught #SubahSamachar