Noida News: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली नोएडा समेत एनसीआर में लूट व चोरी में था वांटेड माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट व चोरी करने वाले वांटेड बदमाश के पैर में गोली लग गई। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमाश ने नोएडा, फरीदाबाद समेत अन्य शहरों में भी वारदात की है। पुलिस इसके साथियों के बारे में पता लगा रही है। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि एसीपी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस रविवार देर रात सेक्टर-44 में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एमिटी गोलचक्कर की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश पैदल पथ पर सेक्टर-96 अंडरपास की तरफ तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तब उसकी बाइक फिसल गई और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तब बदमाश पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के मंडी निवासी समीर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह दिल्ली के जैतपुर कॉलोनी में रह रहा है। समीर सेक्टर-39 में आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली #ACriminalWithABountyOf25ThousandGotShotInTheEncounter #SubahSamachar