Haridwar News: भाजपा नेताओं की बुलाई बैठक में हुए विवाद में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज

- पथरी थाना क्षेत्र का मामला, एक पक्ष पहले ही दर्ज करा चुका प्राथमिकीभाजपा नेताओं की बुलाई बैठक में हुए विवाद में क्रॉस रिपोर्ट दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीहरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गागढ़ में भाजपा नेताओं की बुलाई बैठक में हुए विवाद के मामले में अब दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक पक्ष पहले ही प्राथमिकी दर्ज करा चुका है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दुर्गागढ़ निवासी श्रवण कुमार ने तहरीर में बताया कि 13 नवंबर को गोगा माहड़ी स्थित एक बैठक में वे मौजूद थे। बैठक जसवीर ने बुलाई थी। आरोप लगाया कि बैठक के दौरान जसवीर ने दूसरे पक्ष को उकसाते हुए उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आया। मौके का फायदा उठाकर अनूप, अंकुश, कर्मवीर और जसवीर सहित कई लोगों ने समूह बनाकर उनपर हमला कर दिया। शोर सुनकर श्रवण के बेटे और छोटे भाई की पत्नी मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने लगे, लेकिन उन पर भी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से वार किया गया। हमले में श्रवण का बेटा और भाई की पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: भाजपा नेताओं की बुलाई बैठक में हुए विवाद में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज #ACross-reportHasBeenFiledInConnectionWithADisputeThatEruptedDuringAMeetingOfBJPLeaders #SubahSamachar