Jalandhar News: संदिग्ध हालात में खाली प्लाॅट के अंदर पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। राहों रोड के गुरु विहार इलाके में वीरवार की शाम को उस समय सनसनी फैल गई जब एक खाली प्लाॅट में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है लेकिन आशंका यह भी है कि हत्या के बाद शव लटकाया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाकर शव नीचे उतारा और आस-पास के लोगों से मृतक के बारे में पता किया लेकिन किसी को मृतक के बारे में पता नहीं था। मृतक की उम्र पचास साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या है या फिर हत्या। जांच अधिकारी एएसआई कुलबीर सिंह ने बताया कि गुरु विहार में एक काफी बड़ा प्लाॅट है जो खाली पड़ा है। उन्होंने कहा कि शव करीब सात फीट लंबी रस्सी पर लटक रहा था। शव घुटनों के बल पर शव पड़ा था जिसे नीचे उतारा गया है। उन्होंने कहा कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आस-पास के लोगों को पूछा गया था। मगर किसी को मृतक के बारे में कुछ पता नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:19 IST
Jalandhar News: संदिग्ध हालात में खाली प्लाॅट के अंदर पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका #ADeadBodyWasFoundHangingFromATreeInAVacantPlotUnderSuspiciousCircumstances #SuspicionOfMurder. #SubahSamachar
