मेरठ के बाद अब खैरथल तिजारा में नीले ड्रम में मिला युवक का शव, दुर्गंध आने से चला पता; पूरा परिवार गायब

राजस्थान से भीउत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड का मामला सामने आया है। खौफनाक नीले ड्रम हत्याकांड के बारे में आपने सुना ही होगा कि कैसे बीते कुछ माह पहले घटी रूह कंपा देने वाली वारदात ने देशभर को प्रभावित किया था। इस हत्याकांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया था। बता दें, हत्याकांड में एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद कर फेंक दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुएहत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया था। अब ऐसा ही एक और डरावना मामला आया है राजस्थान केखैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 से। जहां रविवार को एक घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे यूपी निवासी एक व्यक्ति का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में किचन में रखे नीले ड्रम में मिलने से सनसनी फैल गयी। ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: आज राजस्थान में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- आईएमडी ने जारी किया अलर्ट मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं यह शव वार्ड 14 की आदर्श कालोनी के एक मकान की छत पर रसोई में नीले ड्रम में मिला। घटना का पता दुर्गंध आने पर चला। घटना के बाद से ही मकान मालिक , मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब है।जानकारी के अनुसार मकान मालिक राजेश शर्मा के बेटे जितेंद्र शर्मा और मृतक हंसराज एक ही ईंट भट्टे पर काम करते थे।पिछले माह 5 जुलाई को जितेंद्र हंसराज और उसके परिवार को सपने यहां किराए पर रखने के लिए लाया था।मृतक हंसराज पोस्ट खाड़ेपुर जिला शाजहाँ पुर यूपी का रहने वाला था। ये भी पढ़ें-बेटी को गोद में ले छत से कूदी मां, भाई बोला दहेज के लिए ससुराल वालों ने धक्का दिया एफएसएल टीम पहुंची घटना स्थल पर सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को बुलाया और किचन से ड्रम को बाहर निकलवाया। ड्रम एक बेडशीट से ढका हुआ था। साथ जी शव पर नमक डाल हुआ था, ताकि शव जल्दी सड़े ओर दुर्गंध न आए। घटना के समय मकान मालिक और उसके दोनों बेटे घर से बाहर थे। घर में केवल जितेंद्र का बेटा और उसकी मां थी। आसपास के लोगों ने बताया की शनिवार शाम तक मृतक बच्चे मोहल्ले में ही थे लेकिन उसके बाद पूरा परिवार गायब हो गया। किशनगढ़ में एक घर मे नीले ड्रम से शव मिला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ के बाद अब खैरथल तिजारा में नीले ड्रम में मिला युवक का शव, दुर्गंध आने से चला पता; पूरा परिवार गायब #CityStates #Alwar #BlueDrumMurderCase #RajasthanNews #CrimeNews #AlwarNews #SubahSamachar