Hamirpur (Himachal) News: बावड़ी में निकला मरा हुआ सांप, विभाग ने भरे पानी के सैंपल
सुजानपुर के डोली गांव में बना अफरातफरी का माहौल, जलशक्ति विभाग ने करवाई सफाई संवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। नगर परिषद सुजानपुर के डोली गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने प्राचीन बावड़ी के पानी में मरा हुआ सांप देखा। सांप को देखने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर वार्ड सदस्य और जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बावड़ी को साफ करवाया और पानी के सैंपल भरकर चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। ग्रामीणों ने संजू, जोली सिंह, अमन चौधरी, सनी कुमार, मनीष चौधरी नीतू ने कहा कि प्राचीन बावड़ी से लंबे समय से लोग दैनिक उपयोग और पीने के लिए पानी भरते हैं। सांप को देखकर अब ग्रामीणों को स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने विभाग को सैंपल रिपोर्ट शीघ्र जारी करने और नियमित तौर पर बावड़ियों की साफ सफाई करवाने की मांग की है। कोटसूचना मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर प्राचीन बावड़ी की सफाई करवा दी गई है। बावड़ी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ पानी के सैंपल भरे गए हैं।- राजेश, एसडीओ, जल शक्ति विभाग सुजानपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:23 IST
Hamirpur (Himachal) News: बावड़ी में निकला मरा हुआ सांप, विभाग ने भरे पानी के सैंपल #ADeadSnakeWasFoundInTheWell #AndTheDepartmentCollectedWaterSamples. #SubahSamachar
