Delhi NCR News: सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन पर चाकू से जानलेवा हमला

-भारत नगर इलाके की घटना, पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं, सीसीटीवी कैमरे में चार लोगों को हमला करते हुए देखा गयाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। भारत नगर इलाके में रविवार रात सरकारी शराब की दुकान में काम करने वाले एक सेल्समैन पर कुछ हमलावरों ने चाकू और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर सेल्समैन पर आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार कर वहां से भाग गए। इससे सेल्समैन की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित की पहचान 52 साल के ज्ञानपाल सिंह के रूप में हुई है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रविवार रात भारत नगर थाना पुलिस को निमरी कॉलोनी कॉम्प्लेक्स सी-8 स्थित सरकारी शराब की दुकान में चाकूबाजी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि सेल्समैन ज्ञानपाल सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू के कई वार किए हैं। स्थानीय लोगों ने उसे दीप चंद बंधु अस्पताल लेकर गए हैं। स्थानीय लोगों ने ताया कि चाकू और हॉकी स्टिक से लैस चार लोगों ने पीड़ित पर हमला किया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें हमलावरों को पीड़ित पर हमला करते देखा गया। पुलिस टीम वहां से अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। पुलिस दुकान प्रबंधक सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन पर चाकू से जानलेवा हमला #ADeadlyKnifeAttackOnASalesmanOfAGovernmentLiquorShop #SubahSamachar