Bihar News : नेशनल हाइवे पर 22 साल के युवक की गोली मार हत्या, प्लास्टिक से ढंक दिया था शव

मधुबनी जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातें आम होती जा रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जोमैटो डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर कन्हौली के समीप सामने आई है। मृतक डिलीवरी बॉय की पहचान मोहन बढ़ियाम निवासी 22 वर्षीय शिवम कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गई है। शिवम का शव एनएच-27 से सटे कन्हौली जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे एक खेत में पॉलिथीन से ढका हुआ बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह आर्म्स एक्ट एवं रोबरी जैसे गंभीर मामलों में पहले जेल जा चुका था। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल यह देखना अहम होगा कि पुलिस इस हत्या के पीछे शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कब तक कर पाती है। जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 11:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : नेशनल हाइवे पर 22 साल के युवक की गोली मार हत्या, प्लास्टिक से ढंक दिया था शव #CityStates #Crime #Darbhanga #BiharNewsMadhubaniNews #SubahSamachar