Una News: माता रानी के दर्शनों के लिए आया श्रद्धालु लापता, आठ घंटे बाद मिला
संवाद न्यूज एजेंसी भरवाईं (ऊना)। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए पंजाब से आया एक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के बाद लापता हो गया। उसे करीब आठ घंटे के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले किया। जानकारी के अनुसार जालंधर पंजाब से एक श्रद्धालु राजेंद्र कुमार (501) पुत्र टेक चंद अकेला ही माता रानी के दर्शनों के लिए आया हुआ था। श्रद्धालु ने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद यह श्रद्धालु घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल से फोन पर संपर्क साधा और चिंतपूर्णी मंदिर आए श्रद्धालु की फोटो मंदिर अधिकारी को भेजी। इसके बाद मंदिर अधिकारी ने इस बारे में थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी जयराम शर्मा और मंदिर प्रशासन ने अपने स्तर पर इस श्रद्धालु को ढूंढना शुरू किया और आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। देर शाम श्रद्धालु मंदिर की लिफ्ट के पास नजर आया। जिस पर सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालु को पकड़कर उसके परिवार वालों को बुलाकर उनके हवाले किया। वहीं, मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि पंजाब से किसी व्यक्ति का फोन आया था कि उनका कोई परिवार का सदस्य चिंतपूर्णी मंदिर आया हुआ है और घर वापस नहीं पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:47 IST
Una News: माता रानी के दर्शनों के लिए आया श्रद्धालु लापता, आठ घंटे बाद मिला #ADevoteeWhoCameToVisitMataRaniWentMissing #WasFoundAfterEightHours #SubahSamachar