Ayodhya News: मां सीता के जीवन प्रसंगों पर बनेगी डिजिटल गैलरी

आदर्श शुक्लअयोध्या। राम की नगरी में मां सीता के जीवन प्रसंगाें पर आधारित डिजिटल गैलरी का निर्माण कराया जाएगा। आने वाले समय में देश-दुनिया के श्रद्धालु और पर्यटक वशिष्ठ कुंड भवन परिसर में इसका दीदार कर सकेंगे। 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस गैलरी का प्रस्ताव अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को भेजा है। इस गैलरी में मां सीता के जीवन के प्रमुख प्रसंगों का ऑडियो व वीडियो विजुअल के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें उनका धरती से जन्म, मिथिला के राजा जनक की ओर से पालन-पोषण, शिव-धनुष भंग कर भगवान राम से विवाह, राम के साथ वनवास, रावण की ओर से अपहरण और अशोक वाटिका में निवास, हनुमान से मुलाकात, राम की ओर से वनवास में भेज दिए जाने के साथ वाल्मीकि के आश्रम में लव-कुश को जन्म देना शामिल है। गैलरी में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सीता के जीवन चरित्र का मंचन होगा। थ्री डी तकनीक से रामायण काल में उनसे जुड़े प्रसंग जीवंत होते दिखेंगे। इसी तरह होलोग्राफिक व प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से भी प्रस्तुति की जाएगी। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक डिजिटल तरीके से सीता से जुड़े रामायणकालीन प्रसंगों का आनंद उठा सकेंगे। यह अपने तरह का अनूठा अनुभव होगा। डिजिटल माध्यम से बनाई गई कलाकृतियों, पेंटिंग, फोटाग्राफ, वीडियो व आडियों फाइल, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, मूवी, म्यूजिक व स्टोरीटेलिंग के माध्यम से मां सीता की कथा को ऐसे दर्शाया जाएगा, जिससे किशोरी, युवतियां और महिलाएं उनकी जीवनी से भली-भांति परिचित हो सकें। इतना ही नहीं इसके पीछे यह मकसद भी है कि उनकी ओर से स्थापित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास कर सकें।शासन स्तर पर किया निर्माण से संबंधित प्रेजेंटेशनअयोध्या विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने अमर उजाला को बताया कि मां सीता के जीवन प्रसंगों पर आधारित डिजिटल गैलरी के निर्माण से संबंधित प्रेजेंटेशन शासन स्तर पर किया जा चुका है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद तय किए गए स्थल पर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। रामायण सर्किट योजना के तहत सरयू तट स्थित रामकथा संग्रहालय में रामकथा आधारित डिजिटल गैलरी का निर्माण पहले ही कराया जा चुका है। अब सीता गैलरी का निर्माण कराए जाने की तैयारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: मां सीता के जीवन प्रसंगों पर बनेगी डिजिटल गैलरी #ADigitalGalleryWillBeCreatedOnTheLifeEventsOfMotherSita #SubahSamachar