Delhi NCR News: संगम विहार में 501 दीपों से जगमगाया मॉडल छठ घाट
नई दिल्ली। छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना की पावन संध्या पर संगम विहार स्थित रामलीला मॉडल छठ घाट पर दिव्यता और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। क्षेत्रीय विधायक एवं दिल्ली सरकार की छठ पूजा समिति के सदस्य चंदन कुमार चौधरी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने दीप यज्ञ संकल्प सभा के तहत 501 मिट्टी के दीप जलाए, जिससे पूरा घाट भक्तिमय आलोक से जगमगा उठा। इस मौके पर छठव्रतियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने छठी मईया के मंगल गीतों के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूर्वांचल मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री एस राहुल, पूर्व पार्षद विष्णु अग्रवाल, प्रिंस सिंह, राकेश साहू, मनोज सिंह, भूषण कुमार सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व समाज में एकता, स्वच्छता और सामूहिक आस्था का संदेश देता है। यह पर्व हमारी आधी आबादी की तपस्या, भक्ति और पवित्रता का प्रतीक है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:52 IST
Delhi NCR News: संगम विहार में 501 दीपों से जगमगाया मॉडल छठ घाट #ADivineDeepYagnaOfFaithDecoratedWith501LampsAtTheModelChhathGhatInSangamVihar. #SubahSamachar
