Bareilly News: त्रिशूल चौराहे से सौ फुटा रोड तक 30 करोड़ की लागत से बनेगा नाला

बरेली। अर्बन फ्लड जल प्लावन नियंत्रण एवं स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज स्कीम के तहत डेलापीर के त्रिशूल चौराहे से सौ फुटा रोड तक 30 करोड़ की लागत से 2.3 किलोमीटर लंबे आरसीसी नाले का निर्माण होगा। आशुतोष सिटी, सिल्वर और महानगर कॉलोनी, तुलाशेरपुर और छोटी विहार के 15 हजार से अधिक लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी। प्रस्तावित नाला निर्माण का ब्योरा लेने के बाद शासन ने सैद्धांतिक सहमति दी है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। नगर निगम के आग्रह पर जल निगम की कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज के अभियंताओं की टीम ने करीब एक साल पहले स्थलीय सर्वेक्षण करके एस्टीमेट तैयार कर नगर विकास निदेशालय भेजा था। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव और जल निगम की कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक ने ऑनलाइन ब्योरा लेकर नाला निर्माण कराने पर सहमति प्रदान की है। अब जल निगम की स्थानीय परियोजना की जिम्मेदारी डीपीआर की है। परियोजना निदेशक रघुवंश राम ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीपीआर तैयार होते ही उसका तकनीकी मूल्यांकन होगा और इसके बाद टेंडर और काम शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।एनओसी में अटका दूसरा नाला, जलभराव झेलते रहेंगेअर्बन फ्लड जल प्लावन नियंत्रण एवं स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज स्कीम में ही मुंशीनगर से सौ फुटा रोड होते हुए नकटिया नदी तक 1700 मीटर लंबा आरसीसी नाला प्रस्तावित था, लेकिन इसके लिए मंजूरी नहीं मिल सकी। यह नाला जिस जमीन पर प्रस्तावित किया गया है, वह सिंचाई विभाग की जमीन पर है। जल निगम ने सिंचाई विभाग से एनओसी मांगी थी, लेकिन मिल नहीं सकी। इसलिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। लोग जलभराव झेल रहे हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: त्रिशूल चौराहे से सौ फुटा रोड तक 30 करोड़ की लागत से बनेगा नाला #ADrainWillBeConstructedFromTrishulSquareToSauPhutaRoadAtACostOf30Crores #SubahSamachar