Mandi News: सड़क पर कार खड़ी कर नशे में धुत युवक ने किया हंगामा

संधोल (मंडी)। हारसीपतन से संधोल की ओर जाने वाले व्यस्त मार्ग पर मंगलवार देर शाम नशे में धुत एक युवक ने कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी और जमकर हंगामा किया। शुरू में लोगों ने कार हटाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने न केवल इनकार किया बल्कि गाली-गलौज और बदतमीजी पर उतर आया।इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुख्य आरक्षी हेम राम टीम सहित मौके पर पहुंचे और सबसे पहले जाम खुलवाया। पुलिस ने जब युवक से गाड़ी हटाने को कहा तो उसने और भी अशोभनीय व्यवहार किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी को हटवाया और ट्रैफिक सामान्य किया। साथ ही नियम तोड़ने पर युवक का 20 हजार रुपये का चालान किया गया। चौकी प्रभारी मुख्य आरक्षी हेम राज ने मामले की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सड़क पर कार खड़ी कर नशे में धुत युवक ने किया हंगामा #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar