Gurugram News: फर्जी आईडी बनाकर महिला व उसके पति का लगाया फोटो
गुरुग्राम। अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिला व बेटी की फोटो पर अभद्र कमेंट किए हैं। आरोपी ने इस फर्जी आईडी पर महिला व उसके पति का फोटो भी लगाया। पीड़ित महिला की शिकायत पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के सुभाष चौक स्थित एक कंपनी में डाटा एंट्री की नौकरी करती है। करीब 10 दिन पहले किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो लगाकर अभद्र मैसेज किया। यही नहीं इसके बाद आरोपी ने पीड़ित महिला व पति की फोटो लगाकर फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई और महिला व बेटी के फोटो पर अभद्र मैसेज पोस्ट किए। वहीं, फेसबुक आईडी पर पीड़ित महिला मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी की इस हरकतों से उनकी व बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, जिस कारण वे दोनों सदमे में हैं। महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:31 IST
Gurugram News: फर्जी आईडी बनाकर महिला व उसके पति का लगाया फोटो #AFakeIDWasCreatedAndThePhotoOfTheWomanAndHerHusbandWasPutUp #SubahSamachar