Alwar News: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम; पत्नी बेसुध
अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाका दिवाकरी के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के मैवखेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय हरिराम जाट पुत्र लल्लूराम शुक्रवार को बाइक से अलवर जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में बेलाका दिवाकरी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हरिराम को पहले सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया। लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। हरिराम अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके एक पुत्र हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है और हरिराम का कोई भाई नहीं है। वे खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। पढ़ें;राजस्थान के सिरोही में रात नौ बजे आए भूकंप के झटके, इलाके में अफरातफरी; घरों से बाहर निकले लोग घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दी, जिसने हरिराम को सड़क पर घायल अवस्था में देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को खबर दी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 20:34 IST
Alwar News: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम; पत्नी बेसुध #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #AlwarViralNews #AlwarAccidentNews #AlwarHindiNews #AlwarLatestNews #SubahSamachar