Jhansi: खेत में रखवाली कर रहे किसान को जंगली जानवर ने किया लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण

कटेरा के पास गांव कड़ौर में किसान गयादीन सिंह यादव पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जानवर के हमले से किसान लहूलुहान हो गया। किसान ने बताया है कि वह अपने गांव के पास खेत में रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। किसान गयादीन सिंह यादव के अनुसार, हमला करने वाला जंगली जानवर चीता जैसा दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों में हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगली जानवर गांव में कई बार दस्तक दे चुका है। पिछले दिनों एक गाय को मार डाला था। वन विभाग से गांव के लोगों ने हिंसक हो चुके जंगली जानवर को दूर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: खेत में रखवाली कर रहे किसान को जंगली जानवर ने किया लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण #CityStates #Jhansi #JhansiNews #AttackOnFarmerInJhansi #WildAnimalAttacksFarmer #WildAnimalInJhansi #FarmerGayadinSinghYadav #SubahSamachar