Rohtak News: खेत में लटके तार की चपेट में आने से किसान के बेटे की मौत, एसडीओ व दो जेई नामजद

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। सांपला खंड के हसनगढ़ गांव के खेत में 11 हजार लाइन की चपेट में आने से रविवार सुबह करीब 10 बजे झज्जर जिले के गांव निलौठी निवासी किसान के 18 वर्षीय बेटे सागर की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने सागर के पिता की शिकायत पर हसनगढ़ बिजली घर पर तैनात एसडीओ व दो जेई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रविवार को पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपेगी। निलौठी निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने हसनगढ़ गांव में खेत ले रखे हैं। यहां बिजली निगम के 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है। कुछ दिनों से तार लटके हुए हैं। पीड़ित किसान का कहना है कि तारों को ठीक करने के लिए कई बार बिजली निगम व चंडीगढ़ बिजली निगम को शिकायत दी गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वीरेंद्र ने बताया कि शनिवार को उनका बेटा सागर खेत में पानी दे रहा था। इसी समय उसका हाथ व सिर तार से छू गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खेत में लटके तार की चपेट में आने से किसान के बेटे की मौत हो गई। पिता की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ व जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। - बिजेंद्र कुमार, सांपला थाना प्रभारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: खेत में लटके तार की चपेट में आने से किसान के बेटे की मौत, एसडीओ व दो जेई नामजद #AFarmer'sSonDiedAfterBeingStruckByAHangingWireInAField;TheSDOAndTwoAssistantEngineersHaveBeenNamed. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar