Jhansi News: शादीशुदा महिला से बेटे के अफेयर से दुखी पिता ने निगला जहर, मौत
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। मऊरानीपुर के घाट कोटरा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद उर्फ रघु (43) ने बेटे के शादीशुदा महिला से अफेयर होने से दुखी होकर जहर निगल लिया। अचेत हाल में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस आगे भी मामले की जांच कर रही है।घाट कोटरा गांव निवासी रामेश्वर खेती किसानी के साथ ऑटो भी चलाते थे। परिजनों का कहना है कि उनकी तीन बेटियों समेत एक बेटा कल्लू है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी रंजना के साथ कल्लू दिल्ली में रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वहां कल्लू का शादीशुदा महिला से अफेयर हो गया। यह बात पता चलने पर पिता रामेश्वर उसे समझाने दिल्ली गए थे। वहां बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया। कल्लू अपने पिता की बात सुनने को राजी नहीं हुआ। पिता ने अपनी जान देने तक की बात कही लेकिन रघु वापस आने को राजी नहीं हुआ। इससे दुखी होकर रामेश्वर घर लौट आए। बृहस्पतिवार रात में उन्होंने जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने जहर निगलने की पुष्टि की। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की आगे की भी जांच की जा रही है। इनसेट मोबाइल गेम में भी पैसा हार चुका बेटापरिजनों ने बताया कि इकलौता बेटा होने के नाते कल्लू को परिवार के लोग लाड़-प्यार करते थे। मांगने पर उसे पैसे भी देते थे। कल्लू को मोबाइल गेम खेलने का शौक था। इसमें वह करीब 50 हजार रुपये हार चुका था। परिजनों के मना करने पर भी वह मानता नहीं था। मोबाइल पर गेम खेलने के लिए उसने किस्त पर मोबाइल खरीदा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:19 IST
Jhansi News: शादीशुदा महिला से बेटे के अफेयर से दुखी पिता ने निगला जहर, मौत #AFather #SaddenedByHisSon'sAffairWithAMarriedWoman #SwallowedPoisonAndDied #SubahSamachar