Ashoknagar News: जिले में पहली बार हुआ एनिमल ब्लड ट्रांसफ्यूजन, मुश्किल से बची जान; जानें पूरा मामला

इंसान जब इंसान की जान बचाने के लिए रक्तदान करता है, तो वो समाज सेवा कहलाती है। लेकिन अशोकनगर जिले में शुक्रवार को ऐसा अनोखा वाकया सामने आया, जहां एक कुत्ते ने दूसरी बीमार फीमेल डॉग को रक्तदान कर उसकी जान बचा ली। यह मामला जिले में पहला एनिमल ब्लड ट्रांसफ्यूजन बन गया है और पशु सेवा की एक अनूठी मिसाल भी। दरअसल, शहर के मेडिकल संचालक सोनू रघुवंशी की फीमेल डॉग (कुतिया) का प्रसव हो रहा था, लेकिन अधिक ब्लीडिंग की वजह से उसके पिल्ले पेट में ही खत्म हो गए थे। हालत नाजुक हो गई और तत्काल ऑपरेशन जरूरी हो गया। पशु चिकित्सक डॉ. शिवेंद्र अग्रवाल ने जांच के बाद पाया कि डॉगी के शरीर में खून की भारी कमी है। ऑपरेशन और जान बचाने के लिए तुरंत तीन यूनिट ब्लड की जरूरत थी। पढ़ें:फिल्मी अंदाज में गाड़ी को रोककर हमला, लाठी-डंडों से पीटकर एक लाख रुपये लूटा; इलाके में सनसनी सामाजिक कार्यकर्ताओं से मांगी मदद डॉगी की बिगड़ती हालत को देखते हुए सोनू रघुवंशी ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रियेश शर्मा से संपर्क किया, जो रक्तदान के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। प्रियेश शर्मा ने ब्लड हेल्प ग्रुप के सक्रिय सदस्य और थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक हरेंद्र रघुवंशी और कृष्णा रघुवंशी से संपर्क किया। हरेंद्र रघुवंशी ने न सिर्फ मदद का भरोसा दिया, बल्कि अपने पालतू डॉग 'गूगल' को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉ. शिवेंद्र अग्रवाल और डॉ. तृप्ति लोधी द्वारा ब्लड क्रॉस चेक कर सफलतापूर्वक तीन यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। इस प्रयास से डॉगी की जान बच गई। पहली बार हुआ ऐसा मामला यह पहली बार है जब जिले में किसी एनिमल को ब्लड चढ़ाया गया। इससे पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था। इस पूरे प्रयास में सहायक भीम सिंह यादव और नितेश चंदेल की भी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर प्रियेश शर्मा ने लोगों से अपील की कि जब एक जानवर दूसरे जानवर की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है, तो हम इंसान क्यों नहीं हमें भी आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद के लिए रक्तदान करना चाहिए। यह घटना न सिर्फ पशु प्रेम की मिसाल है, बल्कि इंसानियत को भी आईना दिखाने वाली है। यह संदेश देती है कि जीवन कोई भी हो, उसकी रक्षा करना सबसे बड़ी सेवा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ashoknagar News: जिले में पहली बार हुआ एनिमल ब्लड ट्रांसफ्यूजन, मुश्किल से बची जान; जानें पूरा मामला #CityStates #Ashoknagar #MadhyaPradesh #Dog #Bloood #Donate #AshoknagarNews #AshoknagarHindiNews #AshoknagarViralNews #AshoknagarLatestNews #SubahSamachar