Meerut News: टोड़ा में बाइक की साइड लगने से झगड़ा, तीन घायल
रतनपुरी। क्षेत्र के गांव टोड़ा में बाइक की साइड लगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़े में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। टोड़ा निवासी देवेंद्र बाइक पर सवार होकर गली से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की साइड गली से गुजर रहे अरुण को लग गई। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षो के बीच लाठी डंडों से मारपीट हो गई। एक पक्ष से अरुण, अनुज और सपना घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए बुढ़ाना सीएचसी भेजा है। पुलिस जांच में जुटी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:48 IST
Meerut News: टोड़ा में बाइक की साइड लगने से झगड़ा, तीन घायल #AFightBrokeOutInTodaAfterABikeHitTheSide #LeavingThreeInjured. #SubahSamachar