Saharanpur News: चकरोड को लेकर मारपीट, महिला समेत छह घायल
नागल। रास्ते पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें महिला सहित छह लोग घायल हो गए हैं। गांव मायाहेडी निवासी बबीता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी विनोद कुमार ने गांव के परिक्रमा मार्ग पर कब्जा कर लिया है। से लेकर उसके पति बुधसिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को हल्का लेखपाल जांच के लिए गांव आए थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें वह उसका पति बुध सिंह, लड़का हिमांशु व सुधांशु घायल हो गए। उधर विनोद कुमार ने दी तहरीर में बताया कि बुद्ध सिंह पक्ष ने उसके खेत की चकरोड को काटकर अपने घेर में मिला लिया है। इसकी शिकायत उसने एसडीएम से थी। इसी रंजिश में बुध सिंह पक्ष ने उसे वह उसके लड़के आदित्य से मारपीट की। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि दोनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:13 IST
Saharanpur News: चकरोड को लेकर मारपीट, महिला समेत छह घायल #AFightBrokeOutOverARoadDispute #LeavingSixPeopleInjured #IncludingAWoman. #Nagal #Mayahedi #LawAndOrder #LandDispute #VillageConflict #PhysicalAssault #PoliceCase #CrossFir #SdmIntervention #PublicSafety #RuralCrime #PropertyEncroachment #AdministrativeAction #CommunityTension #LegalProceedings #SubahSamachar