Gurugram News: वाहन चालकों पर लगा 71.47 लाख का जुर्माना
गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर एक महीने में 71.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अगस्त के महीने में 13 हजार 955 वाहन चालकों पर यह कार्रवाई की। यातायात पुलिस की तरफ से नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:30 IST
Gurugram News: वाहन चालकों पर लगा 71.47 लाख का जुर्माना #AFineOfRs71.47LakhWasImposedOnTheDrivers #SubahSamachar