Delhi NCR News: बंद पड़े मोहल्ला क्लीनिक में लगी आग, बड़ा हादसा बचा

दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू, कोई हताहत नहींसंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। भजनपुरा थाना क्षेत्र के नूरे इलाही में बुधवार शाम बंद पड़े मोहल्ला क्लीनिक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से क्लीनिक को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।दमकल विभाग के अनुसार, आग की सूचना शाम करीब 4:20 बजे मिली थी। करीब एक घंटे बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालांकि माना जा रहा है कि बंद क्लीनिक में रखे अवशेष, वायरिंग या अन्य सामग्री इसकी वजह हो सकती है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्लीनिक के सामने पेट्रोल पंप और पास में रिहायशी इलाका होने के कारण पुलिस ने एहतियातन तुरंत क्षेत्र को खाली करा दिया और बैरिकेडिंग कर दी, जिससे बड़ा हादसा बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: बंद पड़े मोहल्ला क्लीनिक में लगी आग, बड़ा हादसा बचा #AFireBrokeOutInAClosedMohallaClinic #AMajorAccidentWasAverted. #SubahSamachar