Ghaziabad: पटाखों से चार मंजिला इमारत में लगी आग से लाखों का नुकसान, पांच परिवारों का पूरा सामान जला
शक्तिखंड दो स्थित चार मंजिला इमारत में लगी आग की जद में पांच फ्लैट आए थे। आग की लपटों में यहां रहने वाले लोगों का लाखों का सामान जला दिया है। तीन दिन पहले सोसायटी में दिवाली की खुशियां थीं जो बृहस्पतिवार को सन्नाटे में बदल गया था। लोग अपनी जमा पूंजी के जल जाने से परेशान रहे। हालांकि इस दौरान सब एक दूसरे को दिलासा भी देते रहे। बृहस्पतिवार को अपार्टमेंट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। लोग फ्लैट की बजाय परिसर में ही बैठे रहे और आग से हुए नुकसान पर एक दूसरे से चर्चा करते रहे। इस दौरान दोपहर दो बजे तक भी बहुत से लोगों ने संचित सामान जल जाने के दुख में खाना नहीं खाया था। अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं ने लोगों को दिलासा दिया और खाने के लिए कहा। सबसे पहले आग की लपटें पहली मंजिल पर रहने वाले दीपक कुमार के फ्लैट में लगी थी। दीपक ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे कॉलोनी के कुछ लोग नीचे पटाखे फोड़ रहे थे। थोड़ी देर पहले ही उन्हें कॉलोनी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अशोक त्यागी ने पटाखे फोड़ने को मना किया था लेकिन वह नहीं माने और लगातार पटाखे फोड़ते रहे। बालकनी में कपड़े सूख रहे थे। नीचे से पटाखा उड़कर बालकनी में सूखे कपड़ों पर आकर गिर गया और आग लग गई। दीपक का कहना है कि वह वर्क फ्राम होम कर रहे हैं बाहर के कमरे में होते तो शायद आग का जल्दी उन्हें मालूम हो जाता लेकिन पटाखों की शोर की वजह से वह अंदर कमरे में थे। ऐसे में मालूम नहीं हो सका। आग की लपटें जब तक पता चली सामान बचाने की बजाय बच्चे और पत्नी के साथ तुरंत बाहर निकल आए। देर रात तक वह और अन्य लोग भी डर से कांप रहे थे और घर के अंदर नहीं गए। उन्होंने बताया कि आग में उनका पूरा फर्नीचर जल गया है।नीरज ने बताया कि लोगों के थोड़ से सुख ने पूरे जीवन की जमा पूंजी को नष्ट कर दिया है। मैं रात ऑफिस से घर लौटा ही था और कपड़े बदल रहा था। इसी दौरान आग लगने का शोर मचा और लोग घर से बाहर भागने लगे तो मैं भी परिवार के सदस्यों के साथ घर से बाहर निकल आया। अब घर के अंदर केवल दीवार बची हुई है। नीरज ने बताया कि जमा पूंजी सब जल गई अब एक बार फिर से तिनका-तिनका जोड़ना होगा। लगाया साजिश का आरोप, पुलिस को सौंपे सीसीटीवी फुटेज आग से प्रभावित फ्लैट स्वामियों ने घटना को किसी की सोची समझी साजिश बताया। लोगों ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 06:37 IST
Ghaziabad: पटाखों से चार मंजिला इमारत में लगी आग से लाखों का नुकसान, पांच परिवारों का पूरा सामान जला #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #Firecrackers #SubahSamachar
