Meerut News: गांवडी कूड़ा निस्तारण केंद्र पर कूडे के ढेर में लगी आग
मेरठ। भावनपुर थाना स्थित गांवड़ी गांव के समीप बने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर कूड़े के ढेर में मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे आग लग गई। नगर निगम की और से दकमल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने के लिए रास्ता न मिल पाने के कारण प्लांट पर ही खड़ी हो गई। आग लगने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके बाद जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया गया। घंटो मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:30 IST
Meerut News: गांवडी कूड़ा निस्तारण केंद्र पर कूडे के ढेर में लगी आग #AFireBrokeOutInAGarbageDumpAtTheGaonwadiWasteDisposalCenter. #SubahSamachar
