Durg Fire News: जिम में आग लगने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
दुर्ग के मोहन थाना क्षेत्र के सिंधी नगर के तीसरे मंजिल के स्थित जिम में आग लग गई। आग से फिटनेस सेंटर में रखे जिम के कुछ सामान जलाकर खाक हो गए। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। सिंधी नगर स्थित मनीष देवांगन के फिटनेस सेंटर जिम में सुबह अचानक धुआं निकला रहा था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलने पर जिला अग्निशमन के 2 गाड़िया मौके पहुंची। जहां अग्निशमन कर्मचारी तीसरे मंजिल पर लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से जिम में रखे लाखों के सामान जल गया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए टीम रवाना किया गया, जहां तीसरे मंजिल पर स्थित जिम के अंदर घुसकर टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 10:38 IST
Durg Fire News: जिम में आग लगने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू #CityStates #Durg-bhilai #DurgLatestNewsInHindi #DurgChhattisgarh #DurgHindiNews #SubahSamachar
