Bhopal News: RGPV के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाई, वार्डन के फटकारने के बाद की घटना
राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) विश्व विद्यालय के महिला छात्रावास में रहने वाली बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा सव्याश्री मुनागला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का गुरुवार दोपहर बाद पता चला। वह बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने में चली गई थी, लेकिन सुबह दरवाजा नहीं खोला। सव्याश्री की रूममेट छात्रा दस जनवरी से अवकाश पर चल रही है, इसलिए सव्याश्री छात्रावास के कमरे में अकेले थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि बुधवार को दिन में वार्डन ने सव्याश्री को फटकारा था। वार्डन ने पुलिस को बताया कि वह एक दिन का अवकाश लेकर घर जाने को बोलकर रातभर छात्रावास से बाहर थी, लेकिन परिजनों से जब बात की तो उन्होंने घर आने से इंकार कर दिया। इसी बात पर सव्याश्री को समझाइश दी गई थी। उसे कोई फटकार नहीं लगाई गई थी। एफएसएल ने उसके कमरे की जांच कर सील कर दिया है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर जांच में लिया है। ये भी पढ़ें-ग्वालियर में तीन की मौत:डंपर ने पति-पत्नी वबेटी को रौंदा, बेटी को JEE का पेपर दिलाने ग्वालियर आ रहे थे दंपती गांधी नगर थाना प्रभारी बृजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि 20 वर्षीय सव्याश्री मुनागला मूलतः धार की रहने वाली थी। वह आरजीपीवी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस सिस्टम की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर सहपाठी छात्रों की सूचना पर पुलिस हॉस्टल के कमरे से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया मर्चुरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वह बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी, इसके बाद उससे किसी ने नहीं देखा। गुरुवार दोपहर उसे दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को बताया कि सव्याश्री एक दिन की छुट्टी लेकर घर गई थी। उसने घर जाने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं गई। लौटने के बाद उससे सामान्य पूछताछ की गई थी और बुधवार रात को उसका व्यवहार भी सामान्य लग रहा था। यह भी पता चला है कि उसकी एक साथी छात्रा 10 जनवरी से छुट्टी पर चल रही थी, जिसके कारण सव्याश्री अपने कमरे में अकेली रह रही थी। सव्याश्री
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 20:11 IST
Bhopal News: RGPV के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाई, वार्डन के फटकारने के बाद की घटना #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar
