UP: खौलती दाल के भगोने में गिरा पांच साल का बच्चा, मामा की शादी में कर रहा था मौज मस्ती; अचानक आ गई मौत
यूपी के दनकौर स्थित कोतवाली क्षेत्र के बागपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर एक पांच साल का बच्चा खौलती दाल के भगोने में गिर गया। जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने घायल बच्चे को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बच्चे को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। चार दिन बाद बुधवार देर रात बच्चे की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:45 IST
UP: खौलती दाल के भगोने में गिरा पांच साल का बच्चा, मामा की शादी में कर रहा था मौज मस्ती; अचानक आ गई मौत #CityStates #Noida #NoidaPolice #SafdarjungHospital #SubahSamachar