Noida News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगी विकास परियोजनाओं की झड़ी

इंडिया गेट पर रक्तदान शिविर लगेगा, 15 स्वास्थ्य योजनाओं की होगी शुरुआतस्वच्छता अभियान, स्कूल, पार्किंग, बायोगैस प्लांट सहित कई परियोजनाएं होंगी शुरू--------------1000 यूनिट रक्त इंडिया गेट पर एकत्र करने का लक्ष्य रखा150 डायलिसिस मशीनें, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर होंगे शुरू17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा होगा आयोजितअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को विकास परियोजनाओं की झड़ी लगेगी। दिल्ली सरकार नए अस्पताल, स्कूल, फ्लाईओवर व बायोगैस प्लांट जैसी अनगिनत सेवाएं शुरू करेंगी। इंडिया गेट पर बड़े रक्तदान शिविर से इसकी शुरुआत होगी, जिसमें एक दिन में 1000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है।दिल्ली सरकार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पहले दिन इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर थैंक यू मोदी थीम पर प्रदर्शनी लगेगी। शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में दिल्लीवासियों के लिए 15 स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें पांच अस्पतालों में विशेष आईसीयू यूनिट और बेड की शुरुआत शामिल है। इस दिन कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव मातृ-शिशु चिकित्सालय में नए अस्पताल खंड, मातृ-शिशु देखभाल इकाइयां और ओपीडी ब्लॉक शुरू होंगे। बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नरेला में मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अटल आशा होम, तिमारपुर में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए हॉस्टल और पश्चिम विहार में 96 बुजुर्गों की क्षमता वाला सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम खोला जाएगा।सफाई और बुनियादी ढांचे को मिलेगी गतिरिंग रोड और यमुना स्वच्छता अभियान शुरू होगा। नांगली सकरावती में 200 टन प्रतिदिन क्षमता वाला बायोगैस प्लांट, घोघा डेयरी में 100 टन का कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और नरेला में नई फायर स्टेशन का उद्घाटन होगा। ग्रेटर कैलाश-1 के एम-ब्लॉक मार्केट और पंजाबी बाग में दो ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत होगी। नंद नगरी के गगन सिनेमा जंक्शन पर फ्लाईओवर और मंडोली जेल के पास 65 करोड़ की लागत से 38,000 लोगों को लाभ देने वाली नए बिजली ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास होगा।नए स्कूलों का तोहफा मिलेगाशिक्षा के क्षेत्र में 2-3 सीएमश्री स्कूलों का उद्घाटन होगा।इनका शुभारंभ एक स्कूल से वर्चुअल रूप से किया जाएगा। प्रेम नगर में एमसी प्राइमरी स्कूल भवन का निर्माण शुरू होगा। स्वास्थ्य के लिए अंग प्रत्यारोपण जागरूकता पोर्टल और परिवहन में 100 नई बसों (9 मीटर) के साथ रूट रेशनलाइजेशन की शुरुआत होगी। यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा।जल प्रबंधन के लिए भी योजनाओखला में 564 एमएलडी (124 एमजीडी) अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र, केशोपुर फेज-2 (20 एमजीडी) और फेज-3 (60 एमजीडी) को अपग्रेड किया जाएगा और कोंडली फेज-1, 2 और 3 के अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों को फिर से स्थापित किया जाएगा। दिल्ली सचिवालय से ड्रेनेज मास्टर प्लान का अनावरण किया जाएगा। बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मपुरा केंद्र में 25-30 कमरों वाले नया ब्लॉक का उद्घाटन होगा। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 1000 लोगों की सामूहिक पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। डीटीसी बस डिपो में 6 स्थानों पर ईवी चार्जिंग के लिए स्विचिंग सब-स्टेशन शुरू होंगे। अंतरराज्यीय बसों और पीओएस मशीनों की शुरुआत भी होगी। ------------------------ये सेवा पखवाड़ा राजधानी को सही मायनों में विकसित दिल्ली बनाने की दिशा में एक और बड़ी पहल है। इस अवसर पर करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इसमें पूरी दिल्ली के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। दिल्ली के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी अधिक व महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणाएं की गईं हैं। सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें पूरा करने का पूरा ब्लू प्रिंट बना लिया गया है। - रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगी विकास परियोजनाओं की झड़ी #AFlurryOfDevelopmentProjectsWillBeLaunchedOnPMModi'sBirthday #SubahSamachar