Rohtak News: शराब पीते छात्रों की वायरल वीडियो की चार सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। शहर के मॉडल स्कूल की बस में विदेशी शराब की बोतल और गिलास में शराब लिए स्कूली छात्रों के वीडियो की चार सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। सोमवार को वायरल दो वीडियो 6 नवंबर के बताए जा रहे हैं। हालांकि, अमर उजाला इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राएं सोनीपत में भ्रमण के लिए जा रहे थे। पहले वीडियो में छात्र-छात्राओं से भरी बस के अंदर एक छात्र आयरलैंड में बनी व्हिस्की की बोतल दिखा रहा है, जिसकी कीमत 4000 रुपये से अधिक बताई जा रही है।वायरल दूसरे वीडियो में स्कूली ड्रेस में एक छात्र गिलास में शराब लिए दिखता है। वीडियो में चेहरा आते ही वह बस के पीछे की ओर घूम जाता है। इससे उसका चेहरा तो छुप जाता है लेकिन बस में सवार अन्य छात्र व छात्राएं दिखने लगते हैं। बस में गाना भी बजता दिख रहा है। वायरल वीडियो की जांच को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने चार शिक्षकों की कमेटी बनाई है। कमेटी विद्यार्थियों व शिक्षकों से अलग-अलग बातचीत करेगी। मॉडल स्कूल की प्राचार्य डॉ. अरुणा तनेजा बताती हैं कि विद्यार्थियों का दल 6 नवंबर को सोनीपत में जुरासिक पार्क घूमने गया था। प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को वायरल वीडियो की जांच को लेकर बैठक की गई। यह कमेटी वीरवार तक जांच रिपोर्ट पेश करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:42 IST
Rohtak News: शराब पीते छात्रों की वायरल वीडियो की चार सदस्यीय कमेटी करेगी जांच #AFour-memberCommitteeWillInvestigateTheViralVideoOfStudentsDrinkingAlcohol. #SubahSamachar
