Shajapur News: अवैध पिस्तौल लेकर मक्सी में घूम रहा था इंदौर का बदमाश, पुलिस ने पकड़ा

इंदौर का बदमाश मक्सी में अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान मक्सी थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया। बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह पिस्तौल उसने धार जिले के निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। मामले में अब पुलिस पिस्टल बेचने वाले की भी तलाश कर रही है। मक्सी पुलिस ने बताया कि एबी रोड पर मालवा तौल कांटे के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को चेकिंग के दौरान रोका गया। तलाशी में उसके पास अवैध पिस्तौल मिली। आरोपी की पहचान इंदौर के आजाद नगर का निवासी यश पिता रमेश मीणा है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्टल धार जिले के सागोर निवासी इमरान पिता शाहबाज से खरीदी थी। मामले में पुलिस ने यश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और पुलिस द्वारा यश को पिस्तौल बेचने वाले इमरान की भी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, एसआई अभिषेक दीक्षित, संतोष रघुवंशी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा, राहुल पटेल और शेखर जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जिले में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त होने की बात सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान एक युवक ने लालघाटी थाना परिसर में ही अवैध बंदूक लहरा दी थी। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कार्रवाई की थी। इसके पहले भी पुलिस जिले में बदमाशों से अवैध हथियार जब्त कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि जिले में कुछ स्थानों पर अवैध धारदार हथियार बनाए भी जाते हैं और इनका विक्रय जिले के साथ ही बाहर के लोगों को भी किया जाता है। ऐसे में पुलिस को अवैध हथियारों के उपयोग खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए प्रभावी अभियान चलाने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shajapur News: अवैध पिस्तौल लेकर मक्सी में घूम रहा था इंदौर का बदमाश, पुलिस ने पकड़ा #CityStates #MadhyaPradesh #Shajapur #SubahSamachar