Kangra News: बलिदानी विनोद कुमार की याद में बनेगा गेट
धर्मशाला। देश के लिए बलिदान देने वाले विनोद कुमार की स्मृति में बगली में भव्य स्मृति गेट स्थापित किया जाएगा। मंगलवार को धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने बलिदानी विनोद कुमार स्मृति गेट का शिलान्यास किया। लगभग चार लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह गेट क्षेत्र में वीरता और देशभक्ति का प्रतीक होगा।कार्यक्रम में शहीद की पत्नी पवनेश कुमारी और पुत्र सक्षम चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने ग्राम पंचायत जदरांगल में पेयजल समस्या के समाधान के लिए सात लाख रुपये की लागत से नलकूप स्थापना कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया।कार्यक्रम में भाजपा मंडल धर्मशाला (ग्रामीण) अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी, बगली पंचायत प्रधान शालिनी देवी, जदरांगल प्रधान रीता रूकवाल, चेतड़ू उप प्रधान कालीदास, मंदल उप प्रधान राकेश चौधरी, झियोल उप प्रधान सतीश चौधरी और जदरांगल उप प्रधान सुनील धीमान मौजूद रहे।तिरंगा के सम्मान में मंगलवार को भाजपा मंडल धर्मशाला (ग्रामीण) ने जदरांगल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। विधायक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निकली यह यात्रा पटोला से शुरू होकर जदरांगल बाजार तक पहुंची। यात्रा में भाजपा मंडल धर्मशाला (ग्रामीण) प्रभारी नदीश ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:15 IST
Kangra News: बलिदानी विनोद कुमार की याद में बनेगा गेट #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar