Hathras News: असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से मिली युवती
वाराणसी के ध्यानार्थअसिस्टेंट प्रोफेसर के घर से मिली युवतीहाथरस। सादाबाद क्षेत्र में एक प्रोफेसर पर युवती को ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने प्रोफेसर के वाराणसी स्थित घर से युवती को खोज लिया है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आरोपी संजय निवासी जगदीशपुर वाराणसी बिसावर डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। वह उनकी भतीजी को मंदिर ले जाने के बहाने ले गया। आरोप है कि इस काम में महताब सिंह निवासी चहत्तर ने भी सहयोग किया। जानकारी होने पर भतीजी की काफी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से युवती को खोज लिया और हाथरस ले आई। पुलिस अधीक्षक चिंरजवीनाथ सिन्हा का कहना है कि युवती को खोजकर आगे की कार्रवाई की जा रही। युवती के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:42 IST
Hathras News: असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से मिली युवती #HathrasNews #TeenagerMissing #SubahSamachar