Kullu News: स्नो फेस्टिवल में दिखी लाहौली संस्कृति की झलक
लाहौल के त्रिलोकनाथ में हुआ स्नो फेस्टिवलबुनाई प्रतियोगिता में नालडा की पुष्पा रही प्रथमसंवाद न्यूज एजेंसी उदयुपर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के त्रिलोकनाथ में मंगलवार को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्नो फेस्टिवल का आयोजन हुआ। स्नो फेस्टिवल में हिंसा स्थित नाग मंदिर से त्रिलोकनाथ मेला ग्राउंड तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें लाहौली संस्कृति की झलक देखने को मिली। वहीं स्नो फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंडलों व अन्य प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने शानदार प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान स्नो बोर्ड और स्कीइंग प्रतियोगिता भी स्नो फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण रही।स्नो फेस्टिवल में खेलकूद गतिविधियां भी करवाई गई। इस अवसर पर बुनाई प्रतियोगिता में नालडा की पुष्पा पहले, हिंसा की प्रेमदासी दूसरे स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में त्रिलोकनाथ की कनिका पहले, किशोरी की पूनम दूसरे, स्नो बाल हिटिंग में चंदन, अतुल, सुमित विजेता, भावेश, अक्षित, बादल उप विजेता रहे। स्नो वॉलीबाल में टीम मांबा वॉरियर पहले, पीडब्लयूडी उदयपुर दूसरे स्थान पर रहे। बर्फ के ऊपर महिलाओं की रस्साकशी भी हुई, जिसको लेकर महिला प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:02 IST
Kullu News: स्नो फेस्टिवल में दिखी लाहौली संस्कृति की झलक #AGlimpseOfLahauliCultureWasSeenInTheSnowFestival #SubahSamachar