Kangra News: गुरु नानक जयंती पर धर्मशाला में निकाला भव्य नगर कीर्तन
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में गुरु नानक देव जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। फूलों से सजी पालकी, पंजाब से आए जत्थे, बैंड और बड़ी संख्या में संगत इस शोभायात्रा में शामिल हुए। नगर कीर्तन गुरुद्वारा रोड से शुरू होकर डिपू बाजार, कचहरी रोड से होते हुए कोतवाली बाजार तक पहुंचा। इसी मार्ग से गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुआ।यात्रा के दौरान व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं ने फूल बरसाकर संगत का स्वागत किया और जगह-जगह मिठाइयां वितरित की गईं। पंजाब से आए गतका दल ने तलवारबाजी, लठ्ठबाजी समेत आंखों पर पट्टी बांधकर युवाओं के सिर पर रखे मटकों को फोड़ने जैसे अद्भुत करतबों से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।बुधवार को गुरु नानक देव जयंती पर सुबह 10 बजे से रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन किया जाएगा। इसके बाद गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन होगा। कोतवाली बाजार गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष अमर पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पाठ होगा, जबकि साढ़े 12 बजे से संगत के लिए लंगर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गुरु नानक देव जी के विचारों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:27 IST
Kangra News: गुरु नानक जयंती पर धर्मशाला में निकाला भव्य नगर कीर्तन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
