Shahjahanpur News: शिव परिवार और अन्य मूर्तियों की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

खुदागंज। थाना प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार और अन्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को नगर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। नगर वासियों ने जगह-जगह मूर्तियों पर पुष्प वर्षा कर और जयकारों के उद्घोष के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।बता दें कि थाना परिसर में बने दशकों पुराना छोटे मंदिर में बारिश के दौरान जलभराव के कारण वहां स्थापित देव मूर्तियां भी पानी में डूब जातीं थीं। इसे देखते हुए थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने पुराने मंदिर के स्थान पर नए मंदिर का निर्माण कराया। इसी मंदिर में स्थापना के लिए लाई गईं मूर्तियाें को नगर भ्रमण कराकर सभी को उनका दर्शन कराया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा थाना परिसर पहुंचकर विसर्जित हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि मूर्तियों की रविवार को विधि-विधान के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। शोभायात्रा में थाना प्रभारी के अलावा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सिंह, सौरभ गुप्ता, सावन मलिक, अभिषेक यादव, राजेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: शिव परिवार और अन्य मूर्तियों की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा #AGrandProcessionOfTheShivaFamilyAndOtherIdolsWasTakenOut. #SubahSamachar