Saharanpur News: पंज प्यारों की अगुवाई में निकाली भव्य शोभायात्रा
बिहारीगढ़ (सहारनपुर)। श्री गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर सिंह सभा के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुरुद्वारे से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारे पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा की अगुवाई पंज प्यारों ने की। उनके पीछे महाराज जी की पालकी तथा नगर कीर्तन करते हुए लोग चल रहे थे। पांवटा साहिब से आई गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। रुड़की और देहरादून से आए रागी जत्थों में शामिल प्रीतम सिंह, ओमवीर सिंह, आजाद सिंह, संजय सिंह ने गुरुवाणी के माध्यम से संगत को निहाल किया। उसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरसा गया।शोभायात्रा में मुख्य रूप से चेयरमैन सरदार हरचरण सिंह, प्रधान गुरदयाल सिंह, सेक्रेटरी जगत सिंह सिद्द ू, सतीश सिंह, बलवीर सिंह, धनपत सिंह, राम सिंह, बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरदार कंवर सिंह सिद्धू, बीबी कुलवंत कौर, तजेंद्र कौर, बलजीत कौर, अंगूरी देवी आदि शामिल रहे। शोभायात्रा की अगुवाई करते पंज प्यारे- फोटो : SAHARANPUR
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:41 IST
Saharanpur News: पंज प्यारों की अगुवाई में निकाली भव्य शोभायात्रा #SaharanpurNews #SubahSamachar