Noida News: टीईटी के विरोध में महारैली 21 नवंबर को

ग्रेटर नोएडा। टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) टीईटी के विरोध में 21 नवंबर को महारैली करेगा। संगठन के गठन के बाद दिल्ली से लखनऊ जाते वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व जिला मंत्री गजन भाटी ने टीम का दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय स्वागत किया। इस मौके पर हेमराज शर्मा, रवि भाटी, सतीश नागर,अमर भाटी,अरविन्द शर्मा आदि मौैजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: टीईटी के विरोध में महारैली 21 नवंबर को #AGrandRallyAgainstTETWillBeHeldOnNovember21. #SubahSamachar